अरुणाचल प्रदेश राज्य महिला आयोग ने एल्विश यादव के कमेंट को 'अपमानजनक और नस्लवादी' बताया है। एपीएससीडब्ल्यू की अध्यक्ष केंजुम पाकम ने कहा, एल्विश यादव का ये कमेंट न केवल चुम का बल्कि सभी नॉर्थ ईस्ट भारत की महिलाओं का अपमान है।
वहीं चुम दरांग ने कहा था, किसी की पहचान और नाम का मजाक उड़ाना मजाक नहीं होता है। किसी के अचीवमेंट के लिए उसे चिढ़ाना कोई मस्ती नहीं है। अब समय आ गया है कि हम ह्यूमर और नफरत के बीच एक लाइन ड्रॉ करें। सबसे ज्यादा दुखद चीज ये है कि ये सिर्फ मेरी जातीयता के बारे में नहीं था। मेरी कड़ी मेहनत के साथ-साथ भंसाली जी के विजन का भी अनादर करना था।