इमरान हाशमी को हुआ डेंगू, ओजी की शूटिंग से लिया ब्रेक

WD Entertainment Desk

बुधवार, 28 मई 2025 (17:34 IST)
बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी को लेकर शॉकिंग खबर सामने आई है। एक्टर डेंगू की चपेट में आ गए हैं। इमरान इन दिनों साउथ फिल्म ओजी की शूटिंग कर रहे थे। हालांकि तबीयत खराब होने के बाद उन्होंने फिल्म की शूटिंग से ब्रेक ले लिया है। 
 
हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार इमरान हाशमी मुंबईे के गोरेगांव में पवन कल्याण के साथ फिल्म ओजी की शूटिंग कर रहे थे, जहां अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। उन्हें कुछ सिम्पटम्स भी दिख रहे थे। जिसकी वजह से उन्होंने अस्थायी तौर पर फिल्म की शूटिंग से ब्रेक ले लिया है। 
 
वहीं बॉलीवुड हंगामा के अनुसार इमरान खान को आराम करने की सलाह दी गई है। इमरान एक प्रोफेशनल इंसान हैं और इस नाते उन्होंने तुरंत मेकर्स को अपनी तबीयत के बारे में बताया और शूटिंग ना करने पर अफसोस जताया। मेकर्स ने भी एक्टर को चिंता न करने और अपनी हेल्थ पर ध्यान देने की सलाह दी। 
 
फिल्म 'ओजी' से इमरान हाशमी तेलुगु डेब्यू करने वाले हैं। पवन कल्याण स्टारर इस फिल्म में वह विलेन का रोल निभाएंगे। यह फिल्म 25 सितंबर को दुनियाभर में रिलीज होने वाली है। इमरान हाशमी आखिरी बार फिल्म 'ग्राउंड जीरो' में नजर आए थे। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी