बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी की फिल्म 'चेहरे' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बीते दिनों इस फिल्म का ट्रेलर सामने आया था, जिसे दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। वहीं अब फिल्म का रोमांटिक गाना 'रंग दरिया' रिलीज हो गया है।
खबरों के अनुसार इस फिल्म में अमिताभ बच्चन एक वकील की भूमिका निभाते नजर आएंगे, जबकि इमरान एक बिजनेस टाइकून की भूमिका निभाते दिखेंगे। 'चेहरे' में अन्नू कपूर, रघुबीर यादव और सिद्धांत कपूर भी हैं।