जैकलीन पर सुकेश चंद्रशेखर से महंगे गिफ्ट लेने और वित्तीय लेनदेन को छिपाने के आरोप लगे हैं। सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े ठगी मामले में ईडी ने अपने चार्जशीट में जैकलीन को मनी लॉन्ड्रिंग के मामलों में नामजद किया है। चार्जशीट में कहा गया है कि जैकलीन को सुकेश के आपराधिक मामलों में संलिप्तता के बारे में पता था। इसके बावजूद उन्होंने इसे नजरअंदाज किया।