मनी लॉन्ड्रिंग केस में जैकलीन फर्नांडिस को ईओडब्ल्यू ने‍ फिर किया तलब

सोमवार, 19 सितम्बर 2022 (11:17 IST)
बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है। सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ की ठगी मामले में दिलई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने जैकलीन को एक बार फिर पूछताछ के लिए बुलाया है। जैकलीन के साथ उनकी फैशन डिजाइनर लीपाक्षी को भी ईओडब्ल्यू ने बुलाया है।

 
इससे पहले 14 सितंबर को जैकलीन से ईओडब्ल्यू द्वारा पूछताछ की गई थी लेकिन अधिकारी उनके जवाब संतुष्ट नजर नहीं आए। जैकलीन से 19 सितंबर को दोबरा पूछताछ की जाएगी।
 
जैकलीन पर सुकेश चंद्रशेखर से महंगे गिफ्ट लेने और वित्तीय लेनदेन को छिपाने के आरोप लगे हैं। सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े ठगी मामले में ईडी ने अपने चार्जशीट में जैकलीन को मनी लॉन्ड्रिंग के मामलों में नामजद किया है। चार्जशीट में कहा गया है कि जैकलीन को सुकेश के आपराधिक मामलों में संलिप्तता के बारे में पता था। इसके बावजूद उन्होंने इसे नजरअंदाज किया।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी