साउथ इंडस्ट्री से एक बार फिर दुखद खबर सामने आई है। बीते कुछ महीनो में साउथ की कई एक्ट्रेस इस दुनिया को अलविदा कह चुकी हैं। अब तमिल फिल्म एक्ट्रेस पॉलिन जेसिका उर्फ दीपा की भी महज 29 साल की उम्र में मौत हो गई है। पॉलिन जेसिका ने अपना स्टेज नेम दीपा रखा था।