हाल ही में जब इनफोर्समेंट डायरेक्टरेट ने सुकेश के चेन्नई स्थित बंगले में रेड मारी तो उस दौरान 16 कीमती गाड़ियां समेत टॉप इंटरनेशनल ब्रैंड्स के महंगे फैशनेबल कपड़े भी मिले थे, जिनकी कीमत करोड़ों में है। ईडी ने अपनी तहकीकात में पाया कि एक्ट्रेस लीना अपने पति के बेईमानी से मिले हुए रुपयों से ऐश-ओ-आराम की जिंदगी जी रही थीं।