कृति सेनन ने लिखा, ये देखकर मेरा दिल टूट रहा है कि हमारी मीडिया, फोटोग्राफर्स यहां तक कि ऑनलाइन पोर्ट्ल्स ने भी सिद्धार्थ शुक्ला के अंतिम संस्कार की खबरों को बहुत खराब तरीके से पेश किया। ये कोई खबर नहीं है ना ही ये कोई एंटरटेनमेंट है। कुछ हदें बनाइए। थोड़ा होश में आएं।
उन्होंने कहा, ये पहले भी कहा गया है और अब भी कहा जा रहा है कि अंतिम संस्कार की कवरेज करना बंद कीजिए। उन लोगों के चेहरे पर कैमरा ले जाकर उन्हें परेशान ना करें जिन्होंने अपने को खोया है। और ये सब क्यों.. कुछ पोस्ट्स के लिए? ऑनलाइन पोर्टल्स और चैनल्स की भी उतनी ही गलती है। एक स्टैंड लीजिए और उनकी फोटोज और वीडियोज लेना बंद करें। सिर्फ हार्टब्रेकिंग लिखकर फेक सेंसिटिवी मत दिखाइए।
बता दें कि कृति सेनन से पहले अनुष्का शर्मा, गौहर खान, राहुल वैद्य जैसे कई सितारों ने भी सिद्धार्थ के अंतिम संस्कार पर की गई मीडिया कवरेज पर नाराजगी जाहिर की है।