फराह खान ने अपना यह अवॉर्ड सुशांत सिंह राजपूत को समर्पित कर दिया है। मुकेश छाबड़ा के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'दिल बेचारा' में फराह ने ही कोरियोग्राफी की थी। उन्होंने सुशांत के साथ अपनी तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, यह मेरे लिए खास है।
उन्होंने लिखा, दिल बेचारा के लिए मेरा सातवां फिल्मफेयर अवॉर्ड। सुशांत सिंह राजपूत के साथ मेरा इकलौता गाना जिन्होंने मेरी अच्छी कोरियोग्राफी को आसानी से बेहतरीन गाने में तब्दील कर दिया। आज इस अवॉर्ड को लेते हुए खट्टीमीठी फीलिंग हुई... थैंक्यू मेरे भाई मुकेश, मैंने सोचा कि मैं तुम्हारी मदद कर रही हूं मगर मामला एकदम उल्टा था।