एक इंटरव्यू के दौरान फरहान अख्तर ने कहा, आप लगातार इस बात को सुन रहे हैं कि एक किस्म की दौड़ लगी हुई है। लोग एक-दूसरे से एक ऐसे स्पॉट के लिए प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं जो मौजूद ही नहीं है। आपको खु़द पर विश्वास करना होगा, जिम्मेदारी से और मेहनत के साथ काम करना होगा।
फरहान अख्तर ने कहा है कि अभय ने फिल्म को लेकर जो भी महसूस किया, ये उनका खुद का अनुभव है। इस पर मैं ज्यादा कुछ नहीं कह सकता। लेकिन हां, इतना जरूर है कि अगर आप दूसरों से वैलिडेशन मांगेंगे तो हमेशा निराश रहेंगे। अपने काम से प्यार करते हुए खुद पर भरोसा रखें।