गोआ की मस्ती, लोकेशन और गोआ की गलियारों के दिलफेंक अंदाज को फिल्मों में बखूबी से दिखाया गया हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं की फेंनी, फिश के अलावा गोआ के लोगों के रगो में फुटबॉल का भी नशा हैं। ऐसा नशा जो जूनिनियत के हद पार हैं।
इन सबसे बड़ी बात हैं कि इस फीचर फिल्म को फुटबॉल खेल जगत की दुनिया के महारथी एडर्सन सैन्टाना, फेरनंदीन्हों, चेल्सी, नील मौपे, थॉमस टचेल, ट्यरॉन मिंग्स, थॉमस पर्टी, ऐडम लालाना और नेथन फेरगुसन जैसे धुरंधर प्रमोट कर रहे हैं। जिनका लक्ष्य हैं कि वैक्सीन की 2 शॉट लेना और खेल को जितना।