सलमान खान की 'ट्यूबलाइट' को डायरेक्टर अमित शर्मा ने बताया ओवररेटेड फिल्म

Webdunia
बुधवार, 1 जुलाई 2020 (16:18 IST)
साल 2015 में आई सलमान खान की फिल्म 'ट्यूबलाइट' हॉलीवुड फिल्म लिटिल बॉय पर आधारित थी। यह 1962 के भारत-चीन युद्ध की पृष्ठभूमि पर बनी हुई थी। हाल ही में फिल्म बधाई हो के निर्देशक अमित शर्मा ने सलमान की इस फिल्म को लेकर कुछ ऐसा कह दिया, जिसे लेकर काफी चर्चा हो रही है।

 
अमित शर्मा का कहना है कि फिल्म 'ट्यूबलाइट' एक ओवररेटेड फिल्म है और साथ ही उनका यह भी मानना है कि अगर वह इसे निर्देशित करते तो कुछ बढ़िया कर पाते। 
 
अमित शर्मा से जब पूछा गया गया कि अपने देखे गए किसी हालिया ओवररेटेड फिल्म का नाम बताएं, तो उन्होंने इस फिल्म का नाम लिया। उनसे जब यह पूछा गया कि किसी ऐसी हालिया फिल्म का नाम बताएं जिसे अगर वह निर्देशित करते तो फिल्म कुछ अच्छी बन पाती, तो इस सवाल के जवाब में भी उन्होंने 'ट्यूबलाइट' का ही नाम लिया। 
 
बता दें कि 'बजरंगी भाईजान', 'एक था टाइगर' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के बाद 'ट्यूबलाइट' निर्देशक कबीर खान के साथ सलमान की तीसरी फिल्म थी। 
 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख