पूनम पांडे के खिलाफ FIR दर्ज, गोवा में अश्लील वीडियो शूट करने का आरोप

Webdunia
बुधवार, 4 नवंबर 2020 (15:20 IST)
अक्सर विवादों से घिरी रहने वाली मॉडल और एक्ट्रेस पूनम पांडे अब मुश्किलों में घिरती नजर आ रही हैं। उनके खिलाफ गोवा फॉरवर्ड पार्टी की महिला विंग ने एफआईआर दर्ज कराई है। उन पर गोवा में अश्लील वीडियो शूट करने का आरोप लगा है।



न्यूज़ एजेंसी एनएनआई के मुताबिक, गोवा के कनाकोना पुलिस स्टेशन में एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज़ कराया गया है। उस व्यक्ति पर आरोप है कि उसने चपोली डैम पर एक्ट्रेस पूनम पांडे का अश्लील वीडियो शूट किया है। इसके अलावा गोवा फॉरवर्ड पार्टी की महिला विंग ने पूनम पांडे के खिलाफ भी शिकायत दर्ज कराई है।

इससे पहले गोवा में पूनम पांडे तब सुर्खियों में आ गई थीं, जब हनीमून के दौरान दोनों के बीच हुई झगड़े के बाद एक्ट्रेस ने अपने पति सैम बॉम्बे के खिलाफ मारपीट करने का आरोप लगाया था, जिसके बाद पुलिस ने सैम को हिसारत में लिया था। हालांकि कुछ दिनों के बाद पूनम और सैम बॉम्बे के बीच समझौता हो गया था।



गौरतलब है कि साल 2011 में भारत के क्रिकेट विश्व कप जीतने पर अपनी न्यूड तस्वीरें सोशल मीडिया पर डालने की घोषणा कर पूनम पांडे रातों रात चर्चा में आ गई थीं।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख