स्ट्रीट डांसर 3डी ने पहले सप्ताह में शुक्रवार 10.26 करोड़, शनिवार 13.21 करोड़, रविवार 17.76 करोड़, सोमवार 4.65 करोड़, मंगलवार 3.88 करोड़, बुधवार 3.58 करोड़ और गुरुवार को 3.43 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। सात दिनों का कुल कलेक्शन रहा 56.77 करोड़ रुपये जो कि फिल्म की लागत को देखते हुए बहुत कम है।