रेमो ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि रेस 3 असफल फिल्म थी। लोग फिल्मों पर बात करते हैं, फिर चाहे वह हिट हो, फ्लॉप हो या फिर ब्लॉकबस्टर लेकिन अब उनका फोकस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और यह जानने पर होता है कि फिल्म ने पहले वीकेंड में कितनी कमाई की।
बता दें कि रेस 3 की रिलीज के बाद ऐसी खबरें आई थी कि रेमो और सलमान खान के बीच अनबन हो गई है। इस बारे में बात करते हुए रेमो ने कहा था कि उनकी इक्वेशन अब भी अद्भुत है। वे अब भी मिलते हैं और फिल्मों पर चर्चा करते हैं। रेमो के मुताबिक, वे दोनों अपनी-अपनी फिल्मों में बिजी हैं।