गौरव खन्ना को ट्रॉफी के साथ 20 लाख रुपए नकद और एक गोल्डन एप्रन प्राइज के तौर पर मिला। वहीं निक्की तंबोली शो की पहली रनरअप रहीं, जबकि तेजस्वी प्रकाश इस सीजन में तीसरे पोजिशन पर रहीं। मिस्टर फैसू और राजीव अदातिया का नाम भी फाइनलिस्ट में शामिल था, लेकिन वे टॉप 3 में जगह बनाने में सफल नहीं हो पाए।
शो का विनर बनने के बाद गौरव खन्ना ने कहा, मेरे लिए यह एक सपने जैसा है, यह शो मुझे कंफर्ट जोन से पूरी तरह बाहर ले गया। इस शो का हिस्सा बनना मेरे लिए सम्मान की बात है, खासकर तब जब आप विकास खन्ना और रणवीर बरार जैसे दिग्गज शेफ के सामने खड़े हो। मैं दर्शकों और फैंस का इस जीत के लिए शुक्रिया अदा करना चाहता हूं।