सुहाना खान के लिए फोटोग्राफर बनीं गौरी खान, वायरल हो रही शाहरुख की लाड़ली की बिना मेकअप की तस्वीरें

Webdunia
शुक्रवार, 15 मई 2020 (16:50 IST)
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान ने भले ही बॉलीवुड डेब्यू नहीं किया हो, लेकिन अपनी तस्वीरों से वह सोशल मीडिया पर तहलका मचाती रहती हैं। सोशल मीडिया पर सुहाना की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। उनकी हर फोटो, हर वीडियो फैंस देखने के लिए बेसब्री से इंतजार करते हैं।

 
लॉकडाउन की वजह से सुहाना खान इन दिनों मुंबई में अपने घर पर मम्मी-पापा के साथ समय बिता रही हैं। ऐसे में सुहाना की मम्मी गौरी खान ने घर पर ही उनका एक फोटोशूट कर दिया है। सुहाना ने अपने इस फोटोशूट को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। 
 
इन तस्वीरों में सुहाना खान नो मेकअप लुक में नजर आ रही हैं। वे काफी खूबसूरत लग रही हैं। डेनिम जींस और प्रिंटेड टॉप में सुहाना खान का लुक लाजवाब लग रहा है। 
 
वहीं गौरी खान ने भी सुहाना की तस्वीरों को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। इसे शेयर करते हुए गौरी खान ने लिखा, 'नो हेयर, नो मेकअप। केवल मेरी फोटोग्राफी।' 
 
बता दें कि सुहाना खान अक्सर अपने लुक्स को लेकर चर्चा में रहती हैं। फैंस को इंतजार है कि शाहरुख खान की बेटी बड़े पर्दे पर कब डेब्यू करती हैं। वहीं शाहरुख खान ने पहले ही ये साफ कर दिया है कि अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद ही वह बॉलीवुड में कदम रखेंगी।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख