गहना वशिष्ठ को सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत, गिरफ्तारी पर लगी रोक

बुधवार, 22 सितम्बर 2021 (14:53 IST)
एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ को पुलिस ने अश्लील फिल्म मामले में बीते दिनों गिरफ्तार किया था। गहना इन दिनों जमानत पर बाहर है। वहीं राज कुंद्रा के जेल जाने के बाद गहना को फिर से गिरफ्तारी का डर सताने लगा था। इसके बाद एक्ट्रेस ने बॉम्बे  कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की थी।
कोर्ट ने गहना वशिष्ठ की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी। लेकिन अब गहना वशिष्ठ को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिल गई है। सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले पर स्टे लगा दिया है। जिससे साफ है कि एक्ट्रेस को आगे अग्रिम जमानत मिल सकती है।
 
सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में दर्ज तीसरी एफआईआर में गहना की गिरफ्तार पर रोक लगाई है। कोर्ट ने गहना वशिष्ठ से कहा है कि ज़रूरत पड़ने पर वो जांच में शामिल हों। अब एक्ट्रेस की गिरफ्तारी नहीं की जाएगी।
 
खबरों के अनुसार कोर्ट की तरफ से कहा गया है कि एक्ट्रेस के खिलाफ की गई उनकी तीसरी एफआईआर में गिरफ्तार न किया जाए और जब भी आवश्यकता हो वह जांच में शामिल हों। पहली एफआईआर के बाद गहना को हिरासत में लिया था और उनको करीब 3 महीने तक जेल में रहना पड़ा था।
 
बता दें कि गहना को क्राइम ब्रांच की प्रॉपर्टी सेल ने पोर्न वीडियो शूट करने और एक वेबसाइट पर अपलोड करने में कथित भूमिका के लिए गिरफ्तार किया था। आरोप है कि गहना ने 85 से ज्यादा पॉर्न फिल्मों की शूटिंग की और उसे अपनी वेबसाइट्स पर अपलोड किया। 
 
गहना वशिष्ठ एक एक्ट्रेस होने के साथ ही साथ एक मॉडल भी हैं। साल 2012 में गहना वशिष्ठ ने मिस एशिया बिकिनी प्रतियोगिता में जीत हासिल की थी। गहना हिंदी के साथ ही साउथ इंडियन फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं। कुछ वक्त पहले वो एक टॉपलेस फोटो शूट की वजह से चर्चा में आई थीं।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी