बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या मामले को एक महीने से ज्यादा का समय बीत चुका है, लेकिन अब भी युवाओं पर इसका असर देखा जा रहा है। सुशांत के कई फैंस द्वारा अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिए जाने की खबरें लगातार आ रही हैं।
इसी क्रम में सुशांत के आत्महत्या करने से दुखी छत्तीसगढ़ के भिलाई की एक 13 वर्षीय छात्रा द्वारा सुसाइड कर लिए जाने की खबर सामने आई है। नाबालिग छात्रा ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि वो सुशांत सिंह राजपूत की मौत से काफी आहत थी। अपने पसंदीदा अभिनेता का इस तरह से जाना उसे अच्छा नहीं लगा जिसकी वजह से वह अपना जीवन खत्म कर रही है।