ट्विटर पर भी रश्मिका नेशनल क्रश हैशटैग के साथ ट्रेंड होने लगीं। रश्मिका ने इसका स्क्रीनशॉट अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर भी किया है। उन्होंने इसके साथ लिखा, 'मेरे लोग वाकई लीजेंड्री हैं। वो इतने प्यारे हैं... नहीं हैं? मेरा दिल उन सबके पास है।'
'किरिक पार्टी' फिल्म से काफी पॉपुलर होने वाली रश्मिका 2017 मे बैंगलोर टाइम्स के 30 मोस्ट डिज़ायरेबल वुमन की लिस्ट में पहले स्थान पर आईं थीं। अभी तक रश्मिका के आउटफिट चर्चा में हुआ करते थे लेकिन उनके क्यूट फेस, सुंदरता और स्टाइल के चलते अब गूगल सर्च की सबसे चहेती एक्ट्रेस की कैटेगरी में आ चुकी हैं।
रश्मिका की पॉप्युलैरिटी केवल कन्नड़ फिल्मों तक सीमित नहीं है, वे कई तेलुगू फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं। उन्होंने 2018 में फिल्म 'चालो' से तेलुगू इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने गीता गोविंदम, देवदास, डियर कॉमरेड, सारीलेरू नीकेवारू और भीष्मा जैसी तेलुगू फिल्मों में काम किया है।