साल 1997 में रिलीज हुई फिल्म 'दीवाना मस्ताना' में अनिल कपूर, गोविंदा और जूही चावला ने मुख्य भूमिका निभायी थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। अब अनिल और गोविंदा ने इस फिल्म के सीक्वल की घोषणा की है।
अनिल कपूर ने नच बलिए सीजन 9 में गोविंदा के साथ मुलाकात की थी। अनिल ने इस मौके पर कहा था, क्योंकि गोविंदा और मैं काफी समय बाद मिले हैं तो हम इस मौके पर एक खास अनाउंसमेंट करना चाहते हैं। हम अपनी फिल्म दीवाना मस्ताना 2 की घोषणा कर रहे हैं।