अनिल कपूर और गोविंदा बनाएंगे अपनी इस हिट फिल्म का सीक्वल

रविवार, 3 नवंबर 2019 (15:00 IST)
बॉलीवुड में इस समय रीमेक और सीक्वल फिल्मों का दौर चल रहा है। पति पत्नी और वो, भूल भुलैया 2 और सड़क 2 जैसी फिल्मों की घोषणा हो ही चुकी है और अब एक और खास फिल्म के रीमेक की तैयारियां शुरु हो चुकी हैं।


साल 1997 में रिलीज हुई फिल्म 'दीवाना मस्ताना' में अनिल कपूर, गोविंदा और जूही चावला ने मुख्य भूमिका निभायी थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। अब अनिल और गोविंदा ने इस फिल्म के सीक्वल की घोषणा की है।

ALSO READ: इस वजह से रणबीर कपूर से जलन महसूस करते हैं कार्तिक आर्यन
 
अनिल कपूर ने नच बलिए सीजन 9 में गोविंदा के साथ मुलाकात की थी। अनिल ने इस मौके पर कहा था, क्योंकि गोविंदा और मैं काफी समय बाद मिले हैं तो हम इस मौके पर एक खास अनाउंसमेंट करना चाहते हैं। हम अपनी फिल्म दीवाना मस्ताना 2 की घोषणा कर रहे हैं।

गौरतलब है कि रवीना ने इस फिल्म में कैमियो किया था और वे इस फिल्म के सीक्वल का भी हिस्सा होने जा रही हैं। खास बात ये है कि इस फिल्म में जॉन अब्राहम भी एक अहम किरदार निभाएंगे।
अनिल कपूर और गोविंदा ने आखिरी बार साल 2006 में आखिरी बार साथ काम किया था। सलाम ए इश्क नाम की इस फिल्म में सलमान खान और प्रियंका चोपड़ा जैसे सितारे भी नजर आए थे।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी