बॉलीवुड में कदम रखेंगे गुलशन ग्रोवर के बेटे संजय, ओशो की पहली सेक्रेटरी लक्ष्मी पर बनाने जा रहे सीरीज

Webdunia
सोमवार, 26 अप्रैल 2021 (11:19 IST)
बॉलीवुड के बैडमैन गुलशन ग्रोवर ने जबरदस्त अभिनय और अंदाज से लाखों लोगों को प्रभावित किया है। गुलशन ग्रोवर को विलेन के किरदार में काफी पसंद किया जाता है। अब खबर आ रही है कि गुलशन के बेटे संजय ग्रोवर भी बॉलीवुड में एंट्री करने जा रहे हैं।

 
खबरों की मानें तो संजय अध्यात्म गुरु ओशो की पहली सेक्रेटरी लक्ष्मी पर एक वेब सीरीज बनाने वाले हैं। इस सीरीज को संजय खुद प्रोड्यूसर करेंगे। एक इंटरव्यू में गुलशन ने कैलिफोर्निया से लौटे अपने बेटे के करियर को लेकर अहम जानकारी दी है।
 
गुलशन ने कहा, मैं बता नहीं सकता कि मैं कितना खुश हूं। मैं बहुत गर्व महसूस कर रहा हूं। मेरा बेटा संजय जल्द ही एक बड़ी वेब सीरीज को प्रोड्यूस करेगा। गुलशन ने आगे बताया कि संजय राहुल मित्रा के साथ मिलकर मां लक्ष्मी पर आधारित इस वेब सीरीज का निर्माण करेंगे।
 
बता दें कि राहुल ने इससे पहले कई फिल्मों को प्रोड्यूस किया है। राहुल 'साहेब बीवी गैंगस्टर' फ्रेंचाइजी की फिल्मों का निर्माण कर चुके हैं।
 
गुलशन ने कहा कि संजय MGM स्टूडियोज कैलिफोर्निया में क्रिएटिविटी, फाइनेंस और डिस्ट्रीब्यूशन का काम कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि बेटे को उन्होंने इमोशनल ब्लैकमेल करेक भारत बुलाया है। गुलशन की मानें तो संजय सिनेमा के बारे में काफी कुछ अध्ययन करते रहते हैं। उन्होंने कहा कि संजय दुनियाभर के सिनेमाजगत पर अपनी नजर रखते हैं।
 
उन्होंने आगे अपनी इच्छा जाहिर करते हुए बताया कि वह भविष्य में अपने बेटे को बड़े प्रोजेक्ट को पूरा करते हुए देखना चाहते हैं। इस वेब सीरीज को बनाने का आइडिया राहुल ने गुलशन के सामने रखी थी। इसके बाद राहुल और संजय दोनों को सीरीज बनाने का आइडिया पंसद आया।
 
खबरों के मुताबिक, ओशो वर्ल्ड फाउंडेशन के अतुल आनंद ने राशिद मैक्सवेल की किताब 'द ओनली लाइफ: ओशो, लक्ष्मी एंड ए जर्नी ऑफ द हार्ट' भेजी थी। इसके बाद राहुल ने इस किताब के राइट्स खरीद लिए थे।
 
खबरों की मानें तो संजय अपने पिता की तरह बड़े अभिनेता बनना नहीं चाहते हैं। ओशो की पूर्व सहयोगी मां आनंद शीला पर बनी डॉक्यूमेंट्री 'सर्चिंग फॉर शीला' लंबे समय से चर्चा में है। डॉक्यूमेंट्री का सह-निर्माण कर रहे करण जौहर ने हाल में सोशल मीडिया पर इसका ट्रेलर शेयर किया था।
 
'सर्चिंग फॉल शीला' 22 अप्रैल को रिलीज हो चुकी है। इसमें मां आनंद शीला के जीवन से जुड़े कई रहस्यों को उजागर किया गया है।
 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख