hansal mehta stomach infection: मशहूर फिल्ममेकर हंसल मेहता के पेट में इंफेक्शन हो गया है। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया के जरिए दी। हंसल मेहता ने अपने पेट में हुए इंफेक्शन के लिए महाराष्ट्र सरकार को जिम्मेदार बताया है। उन्होंने पीने के साथ पानी की सप्लाई नहीं होने के लिए सरकार पर निशाना साधा।
हंसल मेहता ने ट्वीट किया, आज सुबह मुझे बहुत पेट का भयानक इंफेक्शन हुआ। मैं कुछ खाता इससे पहले ये मुझे हो गया। मैंने अपने फैमिली डॉक्टर से बात की। उन्होंने बताया कि वह हर दिन ऐसे लक्षणों वाले 10 मरीजों को देख रहे हैं और कुछ तो अस्पताल में भी भर्ती हैं।
उन्होंने लिखा, ऐसा लगता है कि यह इंफेक्शन हमारे पीने के पानी में पैदा होने वाले कीडे के कारण हो रहा है। यह बहुत ही हास्यास्पद है कि एक ऐसा शहर, जो देश की वित्तीय राजधानी है और साथ ही उस राज्य की राजधानी है, जहां दो डिप्टी सीएम मौजूद हैं, वह अपने नागरिकों को पीने का स्वच्छ पानी तक उलब्ध नहीं करा सकते।
हंसल मेहता ने कहा, यह मुंबई शहर है, जो उन लोगों के द्वारा चलाया जा रहा है, जिन्हें यहां के नागरिकों की कोई परवाह नहीं है। उन्हें सिर्फ सत्ता और अपना खजाना भरने की चिंता है। शर्मनाक स्थिति।
हंसल मेहता ने ये भी बताया कि उनके दोस्त करण मुकेश व्यास को भी यह इंफेक्शन हो गया है। हंसल मेहता ने अपने ट्वीट को बीएमसी, सीएम एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और अजीत पवार को भी टैक किया है।