Ram Charan Birthday: साउथ सुपरस्टार राम चरण 27 मार्च को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। राम चरण का पूरा नाम कोनिडेला राम चरण तेजा है। एक्टर का जन्म 1985 में साउथ के दिग्गज अभिनेता चिरंजीवी और सुरेखा के घर हुआ था। राम चरण एक्टर के साथ-साथ फिल्म निर्माता और बिजनेसमैन भी है। पिता के सुपरस्टार होने के बावजूद राम चरण ने अपनी मेहनत के दम पर फिल्म इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाई है।
राम चरण ने साल 2007 में फिल्म 'चिरुथा' से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। हालांकि उन्हें पहचान एसएस राजामौली की फिल्म 'मगधीरा' से मिली थी। राम चरण अपने करियर में कई हिट फिल्मों में काम कर चुके हैं, इनमें रचा, नायक, येवडु, ध्रुव, रंगस्थलम और आरआरआर जैसी फिल्मों के नाम शामिल है।