बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर 28 सितंबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। रणबीर कभी भी एक्टर नहीं बनना चाहते थे, लेकिन पढ़ाई छूटने की लालच में उन्होंने पिता की राह में एक्टिंग करियर शुरू कर दिया। उन्होंने संजू, रॉकस्टार, ऐ दिल है मुश्किल और जवानी है दीवानी जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया है।
बीते दिनों रणबीर कपूर का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था, जिसमें अनुष्का शर्मा उन्हें जोरदार थप्पड़ मारती हुईं दिखाई दे रही हैं।
यह वीडियो करण जौहर की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' की शूटिंग के दौरान का है जहां एक सीन में अनुष्का ने रणबीर को कई बार थप्पड़ मारे थे। एक सीन में रणबीर यानी अयान की गर्लफ्रेंड और अनुष्का यानी अलीजेह का बॉयफ्रेंड टॉयलेट में एक साथ पकड़े जाते हैं।
जिसके बाद रणबीर के रोने का सीन शूट होना था और इस सीन में ओवररिएक्टिंग के लिए अनुष्का को रणबीर को थप्पड़ मारना था। इस सीन को शूट करने के लिए कई बार रीटेक किए गए थे, लेकिन वह ठीक नहीं हो रहा था।
इस सीन का जिक्र करते हुए रणबीर कपूर ने कहा था कि अनुष्का ने कई रीटेक लिए थे क्योंकि सीन ठीक से नहीं हो पा रहा था। सीन को अच्छे से करने के चक्कर में अनुष्का ने मुझे बहुत जोर से चांटा मार दिया था जिसके बाद मुझे काफी गुस्सा भी आया। लेकिन मुझे पता था तो उस वक्त अपने कैरेक्टर में थी इसलिए मैंने कुछ रिएक्ट नहीं किया। वह हर काम को काफी परफेक्शन के साथ करती हैं, इसलिए वो सीन को भी वैसे ही कर रही थीं।
बता दें कि 28 सितंबर 1982 को जन्मे रणबीर कपूर का नाम उनके दादाजी के नाम पर रखा गया था जिनका पूरा नाम रणबीर राज कपूर था। रणबीर कपूर दसवीं कक्षा के बाद पिता ऋषि कपूर द्वारा निर्देशित फिल्म 'आ अब लौट चलें' में असिस्ट करने के लिए उनके साथ अमेरिका गए थे।