एक्शन स्टार टाइगर श्रॉफ को अकेले सोने में लगता है डर

WD Entertainment Desk

शनिवार, 2 मार्च 2024 (14:40 IST)
tiger shroff birthday: बॉलीवुड के एक्शन हीरो टाइगर श्रॉफ 2 मार्च को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। टाइगर श्रॉफ का असली नाम जय हेमंत श्रॉफ है। बचपन में पिता उन्हें प्यार से टाइगर बुलाते थे। इसी वजह से उन्होंने बॉलीवुड में टाइगर नाम से अपना डेब्यू किया। टाइगर श्रॉफ को ताइक्वांडो में महारत हासिल है और ब्लैक बेल्ट भी हासिल कर चुके हैं।

टाइगर श्रॉफ ने साल 2014 में फिल्म 'हीरोपंती' से अपना करियर शुरू किया था। क्या आप जानते हैं फिटनेस और बॉडी के साथ मार्शल आर्ट में बड़े-बड़ों के छक्के छुड़ाने वाले टाइगर श्रॉफ को सांप, बिच्छू और छिपकली से काफी डर लगता है। इस बात का खुलासा टाइगर ने करण जौहर के चैट शो में किया था।

ALSO READ: जाह्नवी कपूर ने रिहाना संग लगाए ठुमके, झिंगाट गाने पर किया जबरदस्त डांस
 
अपने डर की वजह से टाइगर को 'बागी 2' की शूटिंग में काफी परेशानियां भी आई थीं। फिल्म का क्लाइमैक्स घने जंगल में शूट हो रहा था, जहां सांप, बिच्छू आसानी से दिखाई दे रहे थे।
 
टाइगर श्रॉफ ने इस बात का भी खुलासा किया था कि उन्हें अकेले सोने में डर लगता है। उन्होंने बताया था कि एक हॉरर फिल्म देखने के बाद उन्हें इतना डर लगा कि उसके बाद वो कभी भी अकेले नहीं सो पाते।

टाइगर ने कहा था, मैं जब भी घर से बाहर या सफर पर होता हूं तो किसी ना किसी टीम मेंबर को अपने साथ रोकता हूं और जब मैं अपने घर पर होता हूं तब अपनी मां के पास सोता हूं।
 
टाइगर श्रॉफ के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह आखिरी बार फिल्म 'गणपत' में नजर आए थे। टाइगर जल्द ही अक्षय कुमार के साथ 'बड़े मियां छोटे मियां' में नजर आएंगे।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी