हार्दिक पंड्या और एली का क्यों हुआ ब्रेकअप, अब ईशा गुप्ता के साथ रोमांस

Webdunia
क्रिकेटर हार्दिक पंड्या क्रिकेट के साथ-साथ रोमांस के मैदान पर भी खूब धूम मचाए हुए हैं। एली अवराम के साथ हार्दिक को लगातार देखा गया और दोनों के बीच रोमांस की खबरें उड़ने लगीं, लेकिन अब ब्रेक-अप होने की बात सामने आ रही है। 
 
सूत्रों के अनुसार एली कमिटमेंट चाहती थीं, लेकिन हार्दिक इसके लिए तैयार नहीं थे। उनका इस रिश्ते के प्रति कैज्युअल एप्रोच था। इससे दोनों के बीच विवाद हुआ और दोनों ने ब्रेक-अप करने में ही भलाई समझी। 

एली के बाद हेट स्टोरी 4 की एक्ट्रेस उर्वशी रौटेला के साथ हार्दिक का नाम जुड़ा। दोनों को इंडस्ट्रियलिस्ट गौतम सिंघानिया की पार्टी में भी साथ देखा गया। माना गया है कि हार्दिक की लाइफ में उर्वशी की एंट्री हो गई है, लेकिन जल्दी ही दोनों ने अपनी राह पकड़ ली। 

अब हार्दिक को ईशा गुप्ता के साथ देखा जा रहा है। एक पार्टी में दोनों की मुलाकात हुई और जल्दी ही दोनों दोस्त बन गए। सूत्रों के अनुसार बात दोस्ती से आगे बढ़ने में ज्यादा देर नहीं लगी। वे छुप-छुप कर मिल रहे हैं। फिलहाल इस समय दोनों चुप हैं क्योंकि वे देखना चाहते हैं कि रोमांस के रास्ते पर वे कितनी दूर तक साथ चल सकते हैं। 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख