ज्योति मल्होत्रा पिछले साथ पाकिस्तान भी गई थी। इस दौरान उसने पाकिस्तान के उच्च अधिकारियों से भी मुलाकात की थी। इस मामले में ज्योति समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जो हरियाणा और पंजाब के अलग-अलग हिस्सों से जुड़े हैं।
कौन हैं ज्योति मल्होत्रा
ज्योति मल्होत्रा हरियाणा के हिसार जिले की रहने वाली है। उसने कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है। ज्योति एक यूट्यूबर और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं। ज्योति का @travelwithjo1 के नाम से इंस्टाग्राम अकाउंट बना रखा है, जिसके 131 हजार फॉलोअर्स हैं। यूट्यूब पर ज्योति को 377 हजार से भी ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। ज्योति ट्रेवल व्लॉग बनाती है।
ज्योति ने जब पाकिस्तान का दौरा किया था। तब वो पाकिस्तान हाईकमीशन भी गईं थी। इस दौरान उसने पाकिस्तान के कई उच्च अधिकारियों से भी मुलाकात की थी। उसने इसकी जानकारी खुद अपने इंस्टाग्राम पेज पर साझा की थी। ज्योति की मुलाकात एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से हुई, जिसके साथ उसके गहरे संबंध बन गए।