संजय दत्त को जेल से रिहा हुए कई दिन हो गए। कई लोग संजू बाबा से हालचाल पूछने उनके घर गए, लेकिन संजय के खास दोस्त सलमान कही नजर नहीं आएं। कहां तो वे संजय के लिए पार्टी प्लान कर रहे थे और हाल तो ये है कि उन्होंने फोन तक नहीं किया।
संजय दत्त पर बायोपिक बन रही हैं। राजकुमार हिरानी इसे बना रहे हैं। संजय दत्त का रोल निभाएंगे रणबीर कपूर। सलमान को इसी बात का बुरा लगा हुआ है कि रणबीर इस फिल्म में क्यों हैं? रणबीर को सलमान ने कभी पसंद नहीं किया। सलमान के अहम को तब और ठेस पहुंची जब कैटरीना ने उनका साथ छोड़ कर रणबीर का हाथ पकड़ा। फिर कैटरीना का दिल तोड़ दिया। इससे सलमान को दु:ख भी हुआ। वे नहीं चाहते कि रणबीर, संजय दत्त की बायोपिक में अभिनय करें।