जैकी श्रॉफ और आदर जैन अभिनीत एडवेंचर कॉमेडी 'हैलो चार्ली' इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है। इस फिल्म का प्रीमियर अब केवल एक सप्ताह की दूरी पर है, ऐसे में अमेजन प्राइम वीडियो और एक्सेल एंटरटेनमेंट ने प्रशंसकों के बीच उत्साह बनाए रखते हुए, दूसरा गाना रिलीज कर दिया है।
हैलो चार्ली एक प्रफुल्लित कर देने वाली फिल्म है, जिसमें आदार जैन, जैकी श्रॉफ, श्लोका पंडित, राजपाल यादव और एलनाज़ नोरौज़ी ने अभिनय किया है। हैलो चार्ली का निर्देशन पंकज सारस्वत द्वारा किया गया है, जिसका निर्माण रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर ने किया है।