हिंदी सिनेमा वास्तविकता की कहानियों पर दे रहा ध्यान : सुनिधि चौहान

Webdunia
रविवार, 8 मई 2022 (15:22 IST)
द कश्मीर फाइल्स जैसी फिल्मों के शानदार प्रदर्शन के बीच अभिनेत्री सुनिधि चौहान का मानना है कि एक बार फिर से दर्शक यथार्थवादी सिनेमा पर ध्यान दे रहे हैं। लवपंती की अभिनेत्री ने इस बारे में बताते हुए कहा कि कैसे टीवी ने भी वास्तविकता का रास्ता अपनाना शुरू कर दिया है।

 
उन्होंने आगे कहा, हिंदी सिनेमा यथार्थवादी कहानियों की ओर आगे बढ़ रहा है। इस प्रकार की फिल्में दर्शकों को अधिक पसंद आती हैं। अगर हम टीवी की बात करें तो वास्तविक कहानियों पर बहुत सारे शो बनते हैं। तो निश्चित रूप से टीवी अपने दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए भी इस तरह का कंटेंट पेश कर रहा है।
 
हालांकि, उन्हें लगता है कि टीवी के शो में दर्शक बंधे हुए हैं, जिसमें ज्यादातर महिलाएं हैं। टीवी में वे दर्शक ऐसे शो ज्यादा देखते हैं, जो वास्तविकता से जुड़े होते हैं। हम फिल्मों में भी ऐसे कंटेंट दर्शकों के सामने लाते हैं, जो उन्हें काफी पसंद आते हैं। लेकिन इस तरह के कंटेट फिल्मों में ज्यादा दिन तक नहीं रहते हैं। लेकिन टीवी एक ऐसी चीज है जिसे लोग अधिक से अधिक देखना पसंद करते हैं, जिसमें ड्रामा, सस्पेंस, थ्रिलर, रोमांस आदि जैसे शो शामिल हैं।
 
अभिनेत्री को लगता है कि मनोरंजन उद्योग पिछले कुछ वर्षो में बदल गया है। कोविड और महामारी के बारे में पूछें जाने पर उन्होंने कहा कि, जीवन के सभी क्षेत्रों में महामारी ने बहुत कुछ बदल दिया है। हमारा काम कुछ ऐसा है कि उसे घर बैठकर नहीं किया जा सकता।
 
उन्होंने आगे कहा, चूंकि मामले फिर से बढ़ रहे हैं, मैं बस उम्मीद कर रही हूं कि महामारी से काम प्रभावित न हो क्योंकि यह मेरे जीवन के पूरे संतुलन को फिर से बिगाड़ देगा। मैं पूरी तरह से इस पर निर्भर हूं, मेरी कमाई का एकमात्र स्रोत है। मैंने किसी और क्षेत्र में पैर नहीं रखा है।
 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख