हिंदी मीडियम और हाफ गर्लफ्रेंड का बॉक्स ऑफिस पर पांचवां दिन

हिंदी मीडियम और हाफ गर्लफ्रेंड का बॉक्स ऑफिस पर पहला सप्ताह अच्छे से बीत रहा है। बाहुबली और आईपीएल के महत्वपूर्ण मैचेस का सामना इन दोनों फिल्मों ने बखूबी किया। 
 
हिंदी मीडियम ने पहले दिन 2.81 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 4.25 करोड़ रुपये, तीसरे दिन 5.50 करोड़ रुपये, चौथे दिन 3.15 करोड़ रुपये और पांचवे दिन 3.30 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। चौथे दिन के मुकाबले पांचवें दिन कलेक्शन में 15 लाख की बढ़ोतरी हुई जो दर्शाती है कि लोगों को फिल्म में रूचि है। पांच दिनों में यह फिल्म अब तक 19.01 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है। फिल्म बड़े शहर और मल्टीपलेक्स में ही अच्छा प्रदर्शन कर रही है। 
 
हाफ गर्लफ्रेंड ने पहले दिन 10.27 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 10.63 करोड़ रुपये, तीसरे दिन 11.14 करोड़ रुपये, चौथे दिन 5.11 करोड़ रुपये और पांचवे दिन 4.46 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। पांच दिन का कुल कलेक्शन होता है 41.61 करोड़ रुपये। फिल्म की रिपोर्ट खास नहीं है, लेकिन युवाओं का समर्थन इस फिल्म को मिल रहा है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें