ऐसे में अब अजय देवगन और रितिक रोशन जैसे सितारों ने कोरोना वॉरियर्स से ब्लड डोनेट करने की अपील करते दिखाई दे रहे हैं। अजय देवगन ने अपने ट्विटर पर एक ट्वीट करते हुए लिखा कि अगर आप कोरोना वायरस से ठीक होकर लौटे हैं और आप कोरोना वारियर हैं तो हमें ऐसे वारियर्स की जरूरत हैं जो इस अदृश्य दुश्मन को हरा सके। आपके खून में वो बुलेट है जो वायरस को मार सकते हैं। कृपया अपना खून दान करें। इससे लोग ठीक हो सकते हैं, खासकर जो ज्यादा गंभीर हैं।
वहीं रितिक रोशन ने भी कोरोना वॉरियर्स से ज्यादा से ज्यादा ब्लड डोनेट करने की अपील की है। रितिक ने ट्वीट कर लिखा, मुंबई के कस्तूरबा गांधी अस्पताल को ऐसे लोगों का साथ चाहिए जिन्होंने कोरोना को हराया है। अगर आपने कोरोना पॉजिटिव होने के बाद 14 दिन का समय बिता लिया है या नेगेटिव होने के बाद 14 दिन बिता लिए हैं तो आपके खून में सेल्स होते हैं जो वायरस को मार सकते हैं। अगर आप अपना ब्लड डोनेट करते हो तो हम ज्यादा लोग बचा सकते हैं, विशेषकर जिनकी हालत गंभीर है।
बता दे कि अजय देवगन और रितिक रोशन दोनों ही प्लाज्मा थेरपी के जरिए कोरोना के इलाज की बात को बढ़ावा दे रहे हैं। ये कस्तूरबा अस्पताल की तरफ से चलाई जा रही एक मुहीम है। बताया जा रहा है कि प्लाज्मा तकनीकी में एंटीबॉडी का इस्तेमाल किया जाता है। संक्रमण के खिलाफ शरीर में एंटी बॉडी तभी बनता है जब उक्त शरीर पहले संक्रमण की चपेट में आ चुका हो।