'वर्ल्ड रैंडम एक्ट ऑफ काइंडनेस डे' पर रितिक रोशन ने किया ब्लड डोनेट

शुक्रवार, 18 फ़रवरी 2022 (16:40 IST)
बॉलीवुड एक्टर रितिक रोशन ने वर्षों से अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का उपयोग खुशी और प्रोत्साहन फैलाने, तथा प्रतिभा को बढ़ावा देने और हमें मनोरंजन और हास्य की एक स्वस्थ खुराक देने के लिए किया है। शहर भर के अस्पतालों में खून की भारी कमी को देखते हुए 'वर्ल्ड रैंडम एक्ट ऑफ काइंडनेस डे' के अवसर पर रितिक ने रक्तदान करके कई लोगों के लिए एक मिसाल कायम की।

 
रितिक रोशन इस नेक काम के लिए मुंबई के कोकिलाबेन अस्‍पताल पहुंचे थे। रितिक ने इंस्‍टाग्राम पर ब्लड डोनेट करते हुए अपनी तस्वीर शेयर की है। रितिक ने कैप्‍शन में लिखा, मुझे बताया गया कि मेरा ब्‍लड ग्रुप बी-नेगेटिव बहुत ही दुर्लभ है। अस्‍तपालों में अक्‍सर इसकी कमी हो जाती है। मैं संकल्‍प लेता हूं कि इन बेहद महत्‍वपूर्ण ब्‍लड बैंक्‍स का छोटा सा ही सही, लेकिन हिस्‍सा बनूंगा।
 
रितिक ने अपने पोस्‍ट के अंत में एक नोट भी लिखा है। उन्‍होंने अपने फैंस से सवालिया लहजे में कहा है, 'क्‍या आपको पता है कि ब्‍लड डोनेट करना असल में डोनर के स्‍वास्‍थ के भी लाभदायक है?' रितिक के इस पोस्‍ट पर पिता राकेश रोशन ने कॉमेंट किया है। उन्‍होंने लिखा है कि उन्‍हें अपने बेटे पर गर्व है।
 
वर्क फ्रंट की बात करें तो रितिक रोशन जल्द ही फिल्म 'विक्रम वेधा' में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में वह वेधा का किरदार निभाएंगे। वहीं फिल्म में सैफ अली खान विक्रम के किरदार में नजर आएंगे।

यह भी पढ़िए:
मूवी रिव्यू: कैसी है यामी गौतम की मूवी ए थर्सडे

सनी लियोनी के साथ ठगी

स्विच बोर्ड ठीक करने के बहाने घुसा माधुरी दीक्षित के घर

बेडरूम से हॉट फोटो शेयर की निक्की तंबोली ने

ब्लैक ड्रेस में जाह्नवी कपूर का सुपर हॉट लुक

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी