सुजैन खान ने लिखा, 'अगर तुम मुझे छोड़ दोगे तो मैं रोने वाली नहीं क्योंकि, मैं एक दिन भी बर्बाद नहीं करना चाहती।' सुजैन की इस तस्वीर पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं।
वहीं, सुजैन के एक्स पति रितिक रोशन ने भी इसपर कमें किया है। उन्होंने लिखा, 'सुपर फोटो।' सुजैन की इस तस्वीर की बात करें तो इसमें उनका लुक देखने लायक है। हाई हील्स, जैकेट और मरुन जींस में बेहद क्लासी और खूबसूरत लग रही हैं।
बता दें कि लॉकडाउन के समय सुजैन अपने बच्चों के साथ टाइम स्पेंड करने के लिए रितिक रोशन के साथ रह रही थीं। एक्टर, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर संजय खान की बेटी सुजैन ने एक्टिंग में करियर बनाने के बजाए इंटीरियर डिजाइनिंग में अपना करियर बनाना बेहतर समझा। आज वे सक्सेसफुल बिजनेस वुमन हैं।