इंस्टाग्राम पर जरीन खान के हुए 9 मिलियन फॉलोअर्स, पेरिस की सड़कों पर एक्ट्रेस ने यूं मनाया जश्न

बुधवार, 16 सितम्बर 2020 (17:47 IST)
बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान भले ही इन दिनों फिल्मों में अधिक सक्रिय नहीं है लेकिन वह सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं। वह आए दिन अपने फोटोज और वीडियोज फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। जरीन खान के इंस्टाग्राम अकाउंट पर फॉलोअर्स की संख्या 90 लाख यानी 9 मिलियन पार हो चुकी है।

 
इस खुशी को जरीन खान ने अलग अंदाज में मनाया है। जरीन खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें वह पेरिस की सड़क पर डांस करते नजर आ रही हैं। 
 
जरीन खान ने अपनी इस पोस्ट के साथ लिखा, 'अपने 9 मिलियन इंस्टा फैमिली का जश्न मना रही हूं। आप सभी के प्यार का धन्यवाद। इसे ऐसे ही बनाए रखें।'
 
जरीन खान के करियर की बात करें तो उन्होंने 'वीर (2010)' फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके अलावा जरीन खान हॉरर फिल्म '1921' में भी दिखीं थीं। बॉलीवुड के अलावा एक्ट्रेस ने तेलुगू और पंजाबी सिनेमा में भी हाथ आजमाया है। आखिरी बार वह गिप्पी ग्रेवाल के साथ पंजाबी फिल्म 'डाका' में नजर आई थीं।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी