'फाइटर' में अनिल कपूर के शानदार प्रदर्शन का रितिक रोशन ने दिया हिंट

WD Entertainment Desk

सोमवार, 26 जून 2023 (12:18 IST)
anil kapoor hrithik roshan: बॉलीवुड के सदाबाहर एक्टर अनिल कपूर ने हाल ही में फिल्म इंडस्ट्री में 40 साल पूरे कर लिए हैं। एक्टर ने फिल्म 'वह सात दिन' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। अनिल कपूर ने एक भावुक पोस्ट में फिल्म इंडस्ट्री में अपने 40 वर्ष के माइलस्टोन को पूरे करने के अवसर पर सोशल मीडिया पर एक कृतज्ञतापूर्ण पोस्ट शेयर किया।
 
अनिल कपूर के इस पोस्ट ने उनके फैंस के साथ-साथ उनके इंडस्ट्री फ्रेंड्स के दिलों को भी छू लिया। उन्होंने अपनी डेब्यू फ़िल्म 'वह सात दिन' की क्लिप शेयर कर दर्शकों को अपना आभार भी प्रकट किया। उन्होंने पोस्ट के अंश में लिखा है, 'दिस इज वेयर आई बिलोंग, दिस इज व्हाट आई एम मैंट टू डू एंड दिस इज हू आई एम सपोज्ड टू बी।'
 
पोस्ट करने के कुछ ही समय के अंदर ही यह वायरल हो गई, जिसने अनगिनत फैंस और इंडस्ट्री के दिग्गजों का ध्यान अपनी ओर खींचा। उनमें से एक प्रशंसक बॉलीवुड सुपरस्टार रितिक रोशन भी थे, जो अनिल के साथ उनकी आगामी फिल्म 'फाइटर' के बारे में बात करने से खुद को रोक नहीं पाए। 
 
फिल्म 'फाइटर' में अनिल कपूर के शानदार काम का हिंट देते हुए रितिक ने कमेंट किया 'एंड योर बेस्ट वर्क जस्ट कीप्स गेटिंग बेटर। यू आर एट योर बेस्ट इन फाइटर। टू टू गुड।'
 
फिल्म इंडस्ट्री में अनिल कपूर की जर्नी बेमिसाल रही है। चार दशकों के करियर में उन्होंने एंटरटेनमेंट के हर पहलू को आजमाया और भारतीय सिनेमा के ट्रू आइकॉन बन गए। अब दर्शक उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को देखना का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं, जिनमें द नाइट मैनेजर 2, एनिमल और फाइटर शामिल हैं। 
Edited By : Ankit Piplodiya 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी