एक था टाइगर और बजरंगी भाईजान जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म बनाने वाले निर्देशक कबीर खान ने 2015 में रितिक रोशन को लेकर फिल्म बनाने की बात कही थी। इसका निर्माण साजिद नाडियाडवाला कर रहे थे। कबीर खान ने इसके बाद 'ट्यूबलाइट' फिल्म शुरू कर दी, जिससे यह समझा गया कि इस फिल्म के बाद कबीर अपनी यह फिल्म शुरू करेंगे, परंतु अभी तक कोई हलचल नहीं सुनाई दी।