रितिक रोशन की ये फिल्म हुई बंद!

एक था टाइगर और बजरंगी भाईजान जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म बनाने वाले निर्देशक कबीर खान ने 2015 में रितिक रोशन को लेकर फिल्म बनाने की बात कही थी। इसका निर्माण साजिद नाडियाडवाला कर रहे थे। कबीर खान ने इसके बाद 'ट्यूबलाइट' फिल्म शुरू कर दी, जिससे यह समझा गया कि इस फिल्म के बाद कबीर अपनी यह फिल्म शुरू करेंगे, परंतु अभी तक कोई हलचल नहीं सुनाई दी। 


 
फिल्म से जुड़े सूत्रों का कहना है कि यह फिल्म अब बंद हो गई है। रितिक रोशन इस फिल्म को करने में रूचि नहीं ले रहे हैं। 'काबिल' की शूटिंग रितिक पूरी कर चुके हैं और फिलहाल उन्होंने कोई फिल्म साइन नहीं की है। इसके बाद वे राकेश रोशन द्वारा निर्देशित फिल्म शुरू करेंगे। 
 
पिछली कुछ फिल्मों की असफलताओं से सबक सीखते हुए रितिक ने फिल्मों को साइन करने में अपनी पसंद बदली है और इसी का नतीजा है कि यह फिल्म बंद हो गई है। वैसे वे साजिद नाडियाडवाला के बैनर के लिए एक फिल्म भविष्य में करेंगे। 

वेबदुनिया पर पढ़ें