भले ही कृष 4 की अब तक स्क्रिप्ट फाइनल नहीं हुई हो लेकिन चर्चे अभी से शुरू हो गए हैं। राकेश रोशन ने तो फिल्म की रिलीज डेट तक अनाउंस कर दी है। ये बात तो तय है कि रितिक रोशन फिल्म में लीड रोल में होंगे। हीरोइन के रूप में यह माना जा रहा था कि प्रियंका चोपड़ा अब शायद ही इस सीरिज की फिल्म करें।