अभी कुछ दिनों पहले ही उनका आनंद कुमार वाला एक लुक सामने आया था जिसमें उनके बिखरे बाल थे, सादे कपड़े और अलग ही पर्सनेलिटी। अब उनकी एक और तस्वीर वायरल हो रही है। इसमें वे सड़कों पर पापड़ बेचते हुए नजर आ रहे हैं। इसमें भी उनका सादा लुक पहचानने में नहीं आ रहा। शर्ट-पैंट और गमछा पहने वे काफी सिंपल लग रहे हैं। वे आनंद कुमार के किरदार में पूरी तरह घुल चुके हैं। रितिक कम लेकिन बेहतरीन फिल्में करते हैं।
फिल्म 'सुपर 30' पटना के आनंद कुमार की कहानी होगी, जिसमें वे कैसे इतने बड़े संस्थान के संस्थापक बने यह बताया जाएगा। सुपर 30 नामक क्लास चलाने वाले आनंद कुमार ऐसे गरीब 30 बच्चों को मुफ्त की क्लासेस देते हैं जो आईआईटी में प्रवेश पाना चाहते हैं। यह फिल्म विकास बहल निर्देशित कर रहे हैं। इसमें रितिक के साथ छोटे परदे की एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर भी नजर आएंगी।