इन तस्वीरों में रितिक की आंखों पर सूरज की रौशनी पड़ रही है और इस धूप से उनकी आंखों का रंग थोड़ा अलग लग रहा है। रितिक की आंखें इतनी खूबसूरत लग रही हैं कि कोई भी उनकी तारीफ किए बिना नहीं रह पायेगा। इन सेल्फी में रितिक सीधे कैमरे में देख रहे हैं। सेल्फी के कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि सूर्य सेल्फी मुझे शोभा दे रही है।
फिल्मकार करण जौहर भी रितिक रोशन की खूबसूरत आंखों की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए। उन्होंने आग और हंसी वाली इमोजी के साथ लिखा, 'ये आंखें।' लेकिन करण ने सोचा भी नहीं होगा की खुले मन से रितिक की तारीफ करने पर ट्रोलर्स उन्हें निशाने पर ले लेंगे।