क्या रितिक-सुजैन फिर होंगे साथ? रितिक ने दिया जवाब...

रितिक रोशन और सुजैन खान में जब तलाक हुआ तो रितिक के कई प्रशंसकों को इससे धक्का पहुंचा। तलाक क्यों हुआ इस पर उन्होंने अब तक चुप्पी साध रखी है। तलाक होने के बावजूद दोनों में अच्छे संबंध बने हुए हैं। अक्सर वे साथ देखे जाते हैं। हाल ही में रितिक-सुजैन, अक्षय-ट्विंकल के साथ देखे गए। लगातार साथ देखे जाने पर चर्चा चलने लगी कि संभव है कि रितिक और सुजैन फिर साथ हो? यह सवाल रितिक से भी पूछा गया। 
रितिक का जवाब... अगले पेज पर
 

रितिक का जवाब पाकर आपको निराशा हो सकती है। रितिक ने कहा कि वे और सुजैन केवल अच्छे दोस्त हैं और अभी भी एक-दूसरे की 'लव और केयर' करते हैं। रितिक ने साफ-साफ इशारा कर दिया कि सुजैन और उनका फिर से साथ होना फिलहाल संभव नहीं है। वे केवल बच्चों की खातिर जुड़े हुए हैं। 

वेबदुनिया पर पढ़ें