फिल्म 'हम आपके हैं कौन' के 25 साल पूरे, सलमान खान और माधुरी दीक्षित ने किया रोमांटिक डांस

सलमान खान और माधुरी दीक्षित की फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ 90 के दशक की सबसे सुपरहिट फिल्म में से एक है। इस फिल्म को रिलीज हुए 25 साल पूरे हो गए है।  इस फिल्म में प्रेम और निशा की जोड़ी को लोगों ने खूब पसंद किया था।


'हम आपके हैं कौन' को 25 साल पूरे होने पर फिल्म की पूरी कास्ट एक बार फिर साथ आई। फिल्म के डायरेक्टर सूरज बड़जात्या ने मुंबई में एक कार्यक्रम रखा था। इस दौरान सलमान खान और माधुरी दीक्षित ने फिल्म के गाने 'पहला पहला प्यार है' को स्टेज पर रिक्रिएट किया और रोमांटिक और मजाकिया अंदाज में डांस कर समां बांध दिया।

माधुरी और सलमान के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सलमान-माधुरी की केमिस्ट्री ठीक वैसी ही दिखाई दे रही है जैसे कि फिल्म में थी। 'हम आपके हैं कौन' के निशा और प्रेम को इस तरह से 25 साल बाद डांस करते देख सभी लोग मंत्र मुग्ध हो गए।
 


इस इवेंट के दौरान माधुरी दीक्षित ने फ्लोरल प्रिंट की ब्लैक साड़ी पहनी। साथ ही पिंक कलर का ब्लाउज कैरी किया। वहीं सलमान खान ब्लू शर्ट के साथ ब्लैक पैंट में नजर आए। राजश्री प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म का निर्देशक सूरज बड़जात्या ने किया था।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी