प्रिंस की भूमिका में महेश मांजरेकर उम्रदराज लेकिन एक आकर्षक व्यक्ति के रूप में पोस्टर के अंदर दिखाया गया है। एक्टर महेश मांजरेकर अपने कैरेक्टर पोस्टर में बेहद शानदार और खतरनाक लुक में नज़र आ रहे है। गले में चांदी के चैन, कानों में बाली और अंगुठियों के साथ एक्टर ने प्रिंटेड सूट पहना हुआ है। वहीं, उनके चेहरे पर जो हावभाव दिखाई दे रहे है, वह उनके किरदार के बारे में बहुत कुछ बयां कर रहे हैं।
सबसे चर्चित फिल्मों में से एक साहो में सुपरस्टार प्रभास अपने एक्शन का दमखम दिखाते हुए नजर आएंगे। बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर के साथ इस फिल्म को हिंदी, तमिल और तेलुगु तीन भाषाओं में शूट किया जा रहा है।
साहो में प्रभास और श्रद्धा कपूर के अलावा नील नितिन मुकेश, जैकी श्रॉफ, मंदिरा बेदी, महेश मांजरेकर, चंकी पांडे, अरुण विजय और मुरली शर्मा एंटरटेनमेंट का तड़का लगाते हुए नज़र आएंगे। यह फिल्म 30 अगस्त को रिलीज होने के लिए तैयार है।