'हम' तीन भाइयों, अमिताभ-रजनीकांत-गोविंदा, की कहानी है। खबर है कि गोविंदा के रोल के लिए वरुण धवन को ले लिया गया है, जबकि रजनीकांत वाली भूमिका के लिए हीरो की तलाश जारी है। किमी काटकर वाली भूमिका के लिए कैटरीना कैफ से संपर्क किया गया है। यदि कैटरीना हां कह देती हैं तो 'जब तक है जान' के बाद वे फिर एक बार शाहरुख के साथ रोमांस करती नजर आएंगी।