'हम' के रीमेक में शाहरुख-कैटरीना!

बुधवार, 28 जनवरी 2015 (11:33 IST)
अमिताभ बच्चन अभिनीत 'हम' का रीमेक रोहित शेट्टी बनाने जा रहे हैं। 'चेन्नई एक्सप्रेस' की सफलता के बाद वे फिर एक बार शाहरुख खान के साथ काम करेंगे। शाहरुख खान इसमें अमिताभ बच्चन वाला रोल निभाएंगे। 
'हम' तीन भाइयों, अमिताभ-रजनीकांत-गोविंदा, की कहानी है। खबर है कि गोविंदा के रोल के लिए वरुण धवन को ले लिया गया है, जबकि रजनीकांत वाली भूमिका के लिए हीरो की तलाश जारी है। किमी काटकर वाली भूमिका के लिए कैटरीना कैफ से संपर्क किया गया है। यदि कैटरीना हां कह देती हैं तो 'जब तक है जान' के बाद वे फिर एक बार शाहरुख के साथ रोमांस करती नजर आएंगी। 
 
1991 में रिलीज हम का निर्देशन मुकुल एस आनंद ने किया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी। फिल्म का गाना 'जुम्मा चुम्मा दे दे' बेहद हिट रहा था। पेश है इसका वीडियो। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें