क्या इससे आकाश के काम की हानि नहीं होती? आकाश बताते हैं 'मैं एक म्युजिशियन हूं और शेड्यूल के अनुसार मुझे काम करना आता है। मैं अपना काम 6 बजे खत्म कर 7 बजे प्रेक्टिस पर पहुंच जाता हूं। मैं रोजाना प्रेक्टिस कर रहा हूं। हमारी टीम बहुत बढ़िया है। हम स्ट्रेचेस, जॉग, रन, स्प्रिंट और प्रेक्टिस साथ करते हैं।'