अपने खाने के शौक के बारे में बताते हुए अक्षिता मुद्गल ने कहा, जो लोग भी मुझे जानते हैं, उन्हें पता है कि मैं बहुत बड़ी फूडी हूं। चूंकि मेरी पैदाइश और परवरिश नॉर्थ में हुई है, तो मैं कई तरह के पकवान खाते हुए ही बढ़ी हुई हूं। मुगलाई और अवधी व्यंजनों से लेकर मशहूर स्ट्रीट फूड तक, नॉर्थ इंडिया हर तरह के खानपान के शौकीनों की जन्नत है।
उन्होंने कहा, हालांकि मुंबई में रहते हुए मैंने जो चीज सबसे ज्यादा मिस की, वो है दिल्ली की चाट। मुझे मानना पड़ेगा कि यह मेरा कम्फर्ट फूड है। मैं अपने शहर की सड़कों के साथ-साथ दिल्ली की चटपटी चाट को बहुत मिस करती हूं। अब मैं एक बार फिर इसका स्वाद चखने के लिए और इंतजार नहीं कर सकती।