सोशल मीडिया पर 'पठान' के सेट से सामने आई तस्वीर में जॉन के साथ निर्देशक सिद्धार्थ आनंद नजर आ रहे हैं। इस पर एक फैन ने लिखा, जॉन और शाहरुख की फाइट देखने का बेसब्री से इंतजार है। इस फिल्म के जरिए पहली बार शाहरुख और जॉन साथ काम कर रहे हैं।
बताया जा रहा है कि दीपिका पादुकोण भी इस महीने के आखिर में अपने हिस्से की शूटिंग पूरी करेंगी। मुंबई में अपनी शूटिंग पूरी करने के बाद शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम विदेश में फिल्म के अन्य भाग की शूटिंग करेंगे। फैंस को शाहरुख और जॉन के एक्शन सीन देखने का बेसब्री से इंतजार है।