फर्स्ट लुक पोस्टर में इब्राहिम और खुशी कपूर नजर आ रहे हैं। करण जौहर ने कैप्शन में लिखा, 'हर लव स्टोरी की थोड़ी सी नादानी होती है। पेश है इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर अभिनीत नादानियां। जल्द आ रही है नादानियां केवल नेटफ्लिक्स पर।'
फिल्म में सुनील शेट्टी, दीया मिर्जा, जुगल हंसराज और महिमा चौधरी भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में दिखेंगे। इस फिल्म से शउना गौतम भी निर्देशन के क्षेत्र में कदम रख रहे है। फिल्म को करण जौहर, अपूर्व मेहता और सोमेन मिश्रा ने प्रोड्यूस किया है।