बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल की वेब सीरीज 'आश्रम' के तीनों सीजन हिट साबित हुए है। इस सीरीज में बॉबी देओल ने बाबा निराला का किरदार निभाया है, जो अपने आश्रम की महिलाओं का शोषण करता है। वहीं अब एमएक्स प्लेयर ने 'आश्रम' के तीसरे सीजन के दूसरे पार्ट का धमाकेदार टीजर रिलीज कर दिया है।
टीजर में दिखाया गया है कि बाबा निराला की नजर नए शिकार पर है, लेकिन वह शिकार उनके लिए बहुत मुश्किल हो सकता है। बाबा निराला से बदला लेने की साजिश रची जाती है और गोलियां चलाई जाती हैं क्योंकि खेल पहले से भी अधिक भयंकर हो गया है।
सोची-समझी चालों और विस्फोटक टकरावों के साथ, आश्रम के भीतर बड़ा खेल खेला जा रहा है। मेकर्स ने टीजर को शेयर करते हुए लिखा, 'जपनाम शुरू कर लो, बाबा निराला आ रहे हैं जल्द ही।'
पम्मी पहले आश्रम में सभी को यह एहसास कराती है कि वह अब पहले जैसी नहीं रही और पूरी तरह से बाबा की भक्ति में डूब गई है। पम्मी भोपा को अपने प्यार के चंगुल में फंसा लेती हैं, जिसके बाद भोपा और बाबा के बीच दरार पैदा हो जाती है। पम्मी की प्लानिंग से बाबा, का वीडियो रिकॉर्ड कर लेती हैं। इस वीडियो को वह भोपा की मदद से अदालत में पेश करती है, जिससे साबित होता है कि बाबा नपुंसक नहीं है। अब, बाबा के पास अपनी बेगुनाही साबित करने के लिए अपना शुद्धिकरण करने के अलावा कोई ऑप्शन नहीं बचा है।