भारत ने ऑस्कर अवॉर्ड्स 2023 में दो अवॉर्ड जीतकर दुनियाभर में अपना परचम लहरा दिया है। 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' ने बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म में ऑस्कर जीता है। वहीं 'आरआरआर' के गाने 'नाटू नाटू' ने बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग कैटेगरी में ऑस्कर अवॉर्ड अपने नाम किया है। इस जीत के बाद दुनियाभर से 'आरआरआर' की टीम को बधाई मिलना शुरू हो गई है।
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट करके 'आरआरआर' और 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' की टीम को ऑस्कर जीतने की बधाई दी है। पीएम मोदी ने ट्वीट किया, 'असाधारण! नाटू नाटू की वैश्विक लोकप्रियता है। यह एक ऐसा गाना है जिसे आने वाले कई सालों तक याद रखा जाएगा। बधाई हो एमएम कीरवानी और इस प्रतिष्ठित सम्मान के लिए पूरी टीम को। भारत प्रफुल्लित और गौरवान्वित है।'
वहीं द एलिफेंट व्हिस्परर्स की टीम को बधाई देते हुए पीएम मोदी ने ट्वीट किया, बधाई हो अर्थस्पेक्ट्रम और इस सम्मान के लिए 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' की पूरी टीम को। उनका काम आश्चर्यजनक रूप से सतत विकास और प्रकृति के साथ सद्भाव में रहने के महत्व पर प्रकाश डालता है। Edited By : Ankit Piplodiya